उत्तराखंड: सासंद प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत ने अपने जन्मदिन पर किया रक्त दान शिविर का आयोजन, दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान
समग्र समाचार सेवा
रामनगर, 8जून। रामनगर रामदत्त सयुक्त चिकित्सालय में सांसद प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें आसपास के क्षेत्रों से दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया।
बता दें कि कोरोना काल में काफी मरीजो को ब्लड की कमी हुई जिससे काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना संकट में ब्लड कैंप को कॉल लगाया जा रहा है। यहां पर जमा हूवे रक्त को बीमार और अस्वस्थ रोगियों को ब्लड देकर उनकी जान बचाई जा सके। कुछ दिन पूर्व ही विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने ब्लड बैंक का उद्धघाटन किया था। जिसमें आज इंद्र सिंह रावत द्वारा ब्लड कैंप लगाया गया।
डॉ. निधि पाण्डेय ने बताया कि 18 साल से 50 साल के स्वस्थ व्यक्तियों द्वारा रक्तदान दिया जा सकता है रक्त दान देने से हमारे शरीर में नई ऊर्जा पैदा होती है। जिससे व्यक्ति स्वस्थ रहता है।