अनिल कपूर ने बेटी सोनम को जन्मदिन पर किया विश, लिखा स्पेशल नोट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 9जून। बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर का आज 36वां जन्मदिन हैं। 9 जून 1985 को मुंबई में जन्म सोनम कपूर अनिल कपूर की बड़ी बेटी है इसलिए यह दिन उनकी फैमली के लिए काफी खास दिन है। अपनी बेटी के जन्मदिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर बेटी के लिए बहुत ही स्पेशल मैसेज लिखा है। साथ ही साथ उन्होंने सोनम की बचपन की फोटोज शेयर किया है। अनिल कपूर के इस प्यार भरे पोस्ट पर सोनम ने कॉमेंट किया है।
इस बार अनिल कपूर ने सोनम कपूर के लिए भावुक होकर मैसेज के जरिए अपना प्यार दिखाया है। अनिल कपूर के इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि वह अपनी बेटी को बहुत याद कर रहे हैं। अपने इस खास पोस्ट में बैक टू बैक कई तस्वीरों के जरिए अनिल कपूर ने बेटी के लिए सफलता और हमेशा स्वस्थ्य रहने की कामना भी की है।

Today is the 36th birthday of Bollywood's fashion icon Sonam Kapoor. Born on June 9, 1985 in Mumbai, Sonam Kapoor is the elder daughter of Anil Kapoor, so this day is a very special day for her family. To make his daughter's birthday even more special, Anil Kapoor has written a very special message for his daughter on Instagram.
अपने पापा के इस प्यार भरे पोस्ट पर बेटी सोनम कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
अनिल कपूर ने जो तीन तस्वीरें शेयर की हैं, पहली तस्वीर में सोनम पिता की गोद में दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह अपनी मांग की गोद में हैं। और तीसरी तस्वीर में सोनम कपूर पिता के पास खड़ी होती नजर आ रही हैं।
अनिल के पोस्‍ट पर सोनम ने भी कॉमेंट किया। उन्‍होंने लिखा ‘लव यू डैडी, मैं आपको सबसे ज्यादा मिस करती हूं’ और इसके साथ दिल वाला इमोजी बनाया। यही नहीं, आनंद आहूजा और सुनीता कपूर ने भी कॉमेंट किया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.