टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर रहा बाबु धाम ट्रस्ट- एपी पाठक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 10 जून।  चंपारण के रामनगर,नरकटियागंज, बगहां, लॉरिया और मैनाटांड़ सिकटा ब्लॉक अन्तर्गत बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ता टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक कर रहें है।इस सिलसिले में ट्रस्ट कार्यकर्ताओं की अलग अलग जगहों पर बैठक आयोजित की गई जिसमें कोविड वैक्सीनेशन को अधिक से अधिक कराने को लेकर चर्चा की गई।बैठक की अध्यक्षता और कार्यवाही की देखरेख डिजिटल माध्यम से ट्रस्ट के संस्थापक और भारत सरकार के पूर्व नौकरशाह एपी पाठक और ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजुबाला पाठक ने तत्परता से किया। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में टीका करवाएं और इसमें कोई टीकाकरण नहीं करवाता है तो क्षेत्र में घूमकर लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन से संबंधित भ्रांतियां दुर करें ।
साथ ही पाठक ने कहा कि ट्रस्ट के कार्यकर्ता ट्रस्ट की सारी संसाधनों का उपयोग लोगों के टीकाकरण के लिए करें ।
बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ता जागरुकता कार्यकर्म पिछले एक माह से कर रहें हैं और स्वास्थ विभाग के अधिकारीयों और टीकाकरण में शामिल लोगों से संवाद बनाए रखें हैं ।
ट्रस्ट के वरीय कार्यकर्ताओं ने बताया की टीकाकरण का सर्वे बढ़ाने और लोगों को टीकाकेंदों तक लाने के विषय पर भी चर्चा की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि सुदूर क्षेत्रों से आनेवाले लोगों को ट्रस्ट के माध्यम से अथवा ट्रस्ट के संसाधनों का उपयोग करते हुए उन्हें टीकाकरण केंद्र तक लाया जाएगा। तथा पहले ही मैपिंग और सर्वे कर लिया जाएगा कि चिन्हित केंद्र पर लोगों की टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए
यह सर्वविदित है कि बाबु धाम ट्रस्ट ने कोरोना काल में गरीबों , जरूरतमंदों के बीच हर आवश्यक वस्तु की उपलब्धता निःशुल्क सुनिश्चित किया और चंपारण के चिन्हित जगहों सहित देश के अलग अलग जगहों पर सेनेटाइजेशन कार्यकर्म हुआ और यह सब अभी भी व्यापक पैमाने पर चल रहा हैं ।
लोगों के बीच अनाज, मास्क, सेनेटाइजर, साबून और दवाएं भी बांटी गई साथ ही कम्युनिटी किचन ट्रस्ट द्वारा चालू कर लोगों को पक्का पकाया भोजन दिया गया
ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजुबाला पाठक ने कोविद काल में दलित बस्ती में बच्चो के बीच वस्त्र और बिस्किट्स भी बांटे और दलित बस्ती को ट्रस्ट से सेनेटाइज्ड भी कराया।
आज बाबु धाम ट्रस्ट ने इस माहामारी में लोगों की सेवा करने का अपना एक आदर्श पेश किया है जो एपी पाठक और पत्नी मंजुबाला पाठक को गरीबों की और सेवा करने का मार्ग प्रशस्त करता हैं ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.