हाजीपुर में दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक में डकैती, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर एक करोड़ 19 लाख ले गए लूटेरे

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
बैशाली, 10जून। कोरोना संकट के समय भी बिहार में लूट का घटनाए थमने का नाम नही रही है। ताजा मामला वैशाली जिले के हाजीपुर में जरुआ का है। यहां दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक करोड़ 19 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
बता दें कि बैंक खुलने के बाद ही लुटेरे परिसर में घुस कर बैंक को अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने बैंककर्मियों और एक ग्राहक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इन बदमाशों ने एक ग्राहक के भी 44 हजार रुपए लूट लिए है।

घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ मौके पर पहुंच गए हैं। यह घटना गुरुवार सुबह 11 बजे घटित हुई।
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। बैंक खुलने के थोड़ी देर बाद ही अपराधी बैंक में घुस गए और हथियार के बल पर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। बदमाशों ने हथियार का डर दिखाकर ग्राहक और बैंक कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया था।

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बदमाश पांच थे। लूट के बाद वे हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.