समग्र समाचार सेवा
गुरूग्राम, 11जून। हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सेकेंड्री (10वीं) कक्षा के परिणामों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर दी है। बोर्ड द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार, सैकेण्डरी (नियमित) परीक्षा के 3,13,345 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 1,72,059 छात्र एवं 1,41,286 छात्राएं शामिल हैं। कम्पार्टमैंट परीक्षा के 11,278 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 5,884 छात्र एवं 5,394 छात्राएं शामिल हैं।
स्टूडेंट्स अपना एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 और मार्कशीट बोर्ड के पोर्टल, bseh.org.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले बीएसईएच 10वीं रिजल्ट 2021 लिंक के माध्यम से चेक कर सकते है।
हरियाणा बोर्ड सेकेंड्री (10वीं) कक्षा के परिणामों की घोषणा राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कर दी है। नतीजों की आधिकारिक घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गयी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सैकेण्डरी (नियमित) परीक्षा के 3,13,345 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 1,72,059 छात्र एवं 1,41,286 छात्राएं शामिल हैं। कम्पार्टमैंट परीक्षा के 11,278 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 5,884 छात्र एवं 5,394 छात्राएं शामिल हैं।
हरियाणा में महामारी की दूसरी लहर के प्रसार के चलते कक्षा 10 की परीक्षाओं के कैंसिल किया गया था इस रिजल्ट तैयार करने के लिए आंतरिक मूल्यांकन का सहारा लिया गया था। इसके अंतर्गत सभी छात्रों के 9वीं एवं 10वीं के स्कूलों द्वारा आयोजित यूनिट टेस्ट व परीक्षाओं के आधार पर मार्क्स दिये गये हॆं। इसी के चलते इस बार के रिजल्ट में 100 फीसदी यानि सभी छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।