समग्र समाचार सेवा
नई टिहरी, 11जून। प्रतापनगर के भदूरा पट्टी में रविवार, 13 जून से प्रथम चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ मझखेत अवस्थित हित देवता मंदिर के प्रांगण से होगा। निःशुल्क चिकित्सा शिविर से काफी बड़ी संख्या मे ग्रामीणों खासकर महिलाओं व बच्चों को अपने गाँव स्तर पर ही स्वाथ्यय सेवायें मिल सकेंगी। समाज सेवी सी.ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली द्वारा, मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कतिपय कारणों से 8 जून से शुरू होने वाला चिकित्सा शिविर स्थगित करना पडा था, लेकिन अब नई व्यवस्थाओं के साथ रविवार, 13 जून से, इसकी फिर से शुरुआत की जा रही है। पैन्यूली ने सूचना देते हुए कहा की, रविवार के कैंप के बाद ही, समय समय पर अगले शिविरो की तारीख-स्थान आदि की सूचना प्रेस व “सक्षम प्रतापनगर” के स्थानीय कार्यकर्ताओ के माध्यम से ग्रामीणों को दी जाती रहेगी|
निःशुल्क चिकित्सा शिविर अनुभवी डॉ एच.एस.शेखावत (Ex CMO-BSF) और उनकी टीम के संरक्षण मे किया जाना है। शिविर मे मेडिकल परिक्षण के साथ ही अनिवार्य दवाओं की भी निःशुल्क सुविधा दी जायेगी।