प्यार, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म हसीन दिलरुबा का ट्रेलर रिलीज, एक अलग अंदाज में दिखी तापसी पन्नू
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 11जून। तापसी पन्नू, विक्रांत मेसी और हर्षवर्धन राणे की अपकमिंग फिल्म हसीन दिलरुबा का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है जो ओटीटी पर आएगी। प्यार, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म हसीन दिलरुबा का ट्रेलर आते ही लोगों के दिल पर छा गया है और लोग इसे बेहद पसंद भी कर रहे हैं। तापसी, हर्ष और विक्रांत के इस लव ट्रांयगल को प्यार के अलग-अलग शेड्स में दिखाने की कोशिश की गई है।
ट्रेलर की शुरुआत तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के प्यार से शुरू होती है हैं और इसके बाद कहानी में तापसी के लवर के रूप में हर्षवर्धन राणे नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच कई लव मेकिंग सीन हैं। हसीन दिलरूबा सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है। इसके डायलॉग्स भी काफी अलग है।
विनिल मैथ्यू के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आनंद एल रॉय की प्रोडक्शन येलो पेज के बैनर तले प्रड्यूस किया गया है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2 जुलाई को रिलीज की जाएगी।