राजस्थान: बहुचर्चित डॉक्‍टर कपल मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

जयपुर, 14जून। राजस्थान के भरतपुर जिले में डॉक्‍टर दंपती की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या  करने वाले दो बाइक सवारो में से पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने रविवार को अनुज गुर्जर (21) को गिरफ्तार कर लिया, इससे पहले हत्या के षड़यंत्र में शामिल तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

भरतपुर के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमसेरा ने एक बयान में बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने भरतपुर में महिला मित्र से मिलने जा रहे गुर्जर का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम था।

पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन गुर्जर के साथ बाइक पर सवार दौलत गुर्जर, निरभान सिंह गुर्जर और महेश गुर्जर को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले 28 मई को हमलावरों ने कार में सवार डा सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी सीमा गुप्ता को सर्कुलर रोड पर केन्द्रीय बस अड्डे के पास रोककर उनकी गोली मार कर हत्या कर दी थी।

क्या है मामला- दरअसल, हमले में मारी गई डॉ. सीमा गुप्ता पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने 2 साल पहले पति सुदीप गुप्ता की प्रेमिका दीपा गुर्जर और उसके बेटे की जलाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में डॉक्‍टर सुदीप गुप्ता, उनकी पत्नी डॉ सीमा गुप्ता और उनकी मां को इस महिला और उसके 5 साल के बच्चे की हत्या के मामले में जेल जाना पड़ा था। दो साल पहले एक मकान में आग लगने की घटना में एक महिला और उसके पांच साल के बच्चे की मौत हो गई थी। आरोपी दीपा गुर्जर का भाई है जिसने बदले की भावना से यह हत्या की है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.