समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 15जून। देश में साइबर क्राइम का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि गुनेहगारों को कानून से कोई डर नही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है धर्म की नगरी उत्तराखंड ये अपराधियों से किसी और को नही सीधा राज्य के डीजीपी से दुश्मनी मोल ली है। जी हां साइबर ठगों के हौसले इतना ज्यादा बढ़ गया है कि वह अब पुलिस महानिदेशक (DGP) का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जी हां, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है।
यही नहीं, डीजीपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने की भी मामले सामने आए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से देहरादून साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके आधार पर साइबर क्राइम की तकनीकी टीम ने डीजीपी के फेसबुक अकाउंट बनाने वाले अज्ञात व्यक्ति की जानकारी जुटाने में जुट गई है। आपको बता दें कि सोमवार देर शाम डीजीपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट जनरेट करने का मामला सामने आया था।
हालांकि, अभी तक किसी भी व्यक्ति से पैसा ठगने का मामला सामने नहीं आया है लेकिन साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले की तलाश में जुट गई है इसके साथ ही आईपी एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है कि किस जगह से यह आईडी क्रिएट की गई है। ऐसे में आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। क्योंकि, आए दिन साइबर ठग नए नए तरीके अपनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं।