डीप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राम मंदिर के चंदे पर उठाया सवाल, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15जून। राम मंदिर निर्माण को लेकर पहले से ही विपक्ष सरकार पर लगातार निशाने साध रही है। लेकिन अब राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी जा रही जरूरी जमीन को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट पर आप, सपा और कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया है कि 2 करोड़ की जमीन को 18 करोड़ में खरीदा गया है। मतलब जमीन को लेकर 16 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। हालांकि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता चंपत राय ने आधिकारिक पत्र जारी कर कहा कि, राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित लोग इस मामले में राजनीति कर रहे हैं और गलत जानकारी फैला रहे हैं।
अब इसके बाद सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए चंदा देने वाले लोगों को साथ विश्वासघात किया जा रहा है। रामजन्मभूमि ने 18.5 करोड़ रुपये की जो जमीन खरीदी वो उससे 5 मिनट पहले केवल 2 करोड़ रुपये में खरीदी गई।”
लेकिन डिप्टी सीएम का इस मुद्दे पर बयानबाजी करना उन पर ही भारी पड़ गया और सोशल मीडिया पर जमकर लोगों ने उन पर गुस्सा उतारा और खरी-खोटी सुनाई। कुछ लोगों ने मनीष सिसोदिया को भला-बुरा कहा तो एक यूजर ने लिखा कि, “हमारा पैसा हमारा ट्रस्ट, जो चाहें सो करेंगे, अबे टकले तूने और तेरे बाप ने एक रुपया भी दिया हो तो बता, नालायक”।