समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15जून। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को सोशल मीडिया पर उन खबरों का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने आगामी जासूसी थ्रिलर ‘बेल बॉटम’ के लिए 30 करोड़ रुपये फीस ली है। अक्षय ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘फेक स्कूप्स के लिए जागना कैसा लगता है?” उनका यह ट्वीट एक समाचार की प्रतिक्रिया में आया है जिसमें दावा किया गया है कि अभिनेता ने ‘बेल बॉटम’ के लिए 30 करोड़ रुपये फीस ली है।
फिल्म के निमार्ताओं में से एक वाशु भगनानी ने भी ऐसी सभी खबरों का खंडन किया है. इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए भगनानी ने ट्वीट किया, “इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।
No Truth to this news at all https://t.co/6Bh75GZZFP
— Vashu Bhagnani (@vashubhagnani) June 14, 2021
बता दें कि रंजीत एम. तिवारी द्वारा निर्देशित ‘बेल बॉटम’ में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी हैं. पीरियड जासूसी थ्रिलर अस्सी के दशक पर बोस्ड है।
अक्षय को हाल ही में अफवाहों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में, अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्मों ‘सूर्यवंशी’ और ‘बेल बॉटम’ की रिलीज की तारीख पर अटकलों का सोशल मीडिया पर खंडन किया था. अक्षय ने अपुष्ट रिपोटरें पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें दावा किया गया था कि दोनों फिल्में अगस्त में स्वतंत्रता दिवस पर आएंगी।