नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम अमरिंदर के बीच टकरार जारी, सिद्धू ने ठुकराया इतना बड़ा ऑफर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
चंढ़ीगढ़, 16जून। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर तकरार की खबर लगातार जारी है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने लगातार सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का लगातार विरोध कर रहे है।
यहां तक उनके बीच तकरार को खत्म करने के लिए कांग्रेस हाईकमान द्वारा बनाई गई कमिटी के तमाम प्रयास भी असफल होते दिख रहे हैं। कैप्टन की लीडरशिप बनी रहने और डिप्टी सीएम का पद दिए जाने की पेशकश को सिद्धू ने ठुकरा दिया है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सिद्धू ने मल्लिकार्जुन खड़गे की लीडरशिप वाले पैनल से साफ कह दिया है कि वह कैप्टन अमरिंदर के साथ काम करने में सहज नहीं रहेंगे। कहा जा रहा है कि उन्होंने पैनल से कहा है कि यदि वह डिप्टी सीएम का पद स्वीकार भी कर लेते हैं, तब भी सहज नहीं रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक सिद्धू ने पैनल से कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पहुंच से दूर रहते हैं। यही नहीं उन्होंने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस के विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। यही नहीं बादल परिवार पर हमेशा हमलावर रहने वाले सिद्धू ने कहा है कि वे पंजाब सरकार के कामकाज को प्रभावित कर रहे हैं। पैनल के सामने सिद्धू की इस राय से साफ हो गया है कि पंजाब में कांग्रेस की खींचतान को खत्म करना नामुमकिन है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.