समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जून। देश में कोरोना वायरस से बच रहे मरीजों के लिए बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है ब्लैक फंगस…..उसके बाद येलो और व्हाइट। अभी इन तीनों फंगस से छुटकारा मिला नही कि एक और फंगस नें देश में दहशत का माहौल बना दिया है।
जी हां मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ग्रीन फंगस से पीड़ित देश का पहला मरीज मिला है। इस मरीज का मुंबई में इलाज चल रहा है। विशेषज्ञों ने ग्रीन फंगस को ब्लैक-व्हाइट फंगस की तुलना में कहीं ज्यादा खतरनाक बताया है।
बता दें कि इंदौर के माणिक बाग रोड इलाके में रहने वाले 34 वर्षीय विशाल श्रीधर को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कुछ दिन बाद वे ठीक होकर घर आ गए लेकिन फिर से परेशानी होने पर श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ.रवि दोसी ने जांच में पाया की मरीज को साइनस, फेफड़े और ब्लड में ग्रीन फंगस इंफेक्शन हो गया है।
डॉक्टरों ने बताया कि विशाल श्रीधर के दाएं फेफड़े में मवाद भर गया था, जिसे निकालने की काफी कोशिशें की गईं, लेकिन सफलता नहीं मिली। कई लक्षणों के अलावा उनका बुखार भी 103 डिग्री से कम नहीं हो रहा था. उसके फेफड़ों में 90 फीसदी संक्रमण हो चुका था। मरीज को चार्टर्ड प्लेन से मुंबई भेजा गया है और अब हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का मानना है कि यह ग्रीन फंगस का देश का पहला मामला है।
बता दें कि देश में कोरोना के मामलों में राहत तो मिल रही है लेकिन उससे ठीक होने के बाद मरीज ब्लैक, व्हाइट, येलो फंगस और अब ग्रीन फंगस के शिकार हो रहे है। अगर ग्रीन फंगस के भी मामलें ऐसे ही देश में बढ़ते रहे तो संभालना मुश्किल होगा।