साइबर ठगी करने वालो के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने की बड़ी कार्रवाई, 18 राज्यों सें एक इंजीनियर समेत 8 लोग गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
दिल्ली, 16जून। फोन द्वारा साइबर ठगी करने वालो के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने एक साथ 18 राज्यों में कार्रवाई की है। कार्यवाही में रेलवे के एक इंजीनियर सहित मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और झारखंड से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक इस गिरोह के 900 मोबाइल फोन, 1000 बैंक खाते और सैकड़ों एकीकृत भुगतान इंटरफेस और ई-कॉमर्स आईडी की भी पहचान की गई है।
दरअसल
उदयपुर निवासी 78 वर्षीय एक बुजुर्ग ने गत 11 जून को गृह मंत्रालय द्वारा संचालित साइबरसेफ एप साढ़े छह लाख रुपये की साइबर ठगी की शिकायत की थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई। गृह मंत्रालय की साइबर सुरक्षा शाखा एफसीओआरडी, मध्य प्रदेश पुलिस और कुछ अन्य राज्यों के पुलिस बलों ने 18 राज्यों में एक साथ कार्रवाई की गई। बुजुर्ग खाते से उड़ाए गए पैसे भारतीय स्टेट बैंक के तीन कार्ड में जमा किए गए हैं, जिनसे फ्लिपकार्ट पर जियोमी कंपनी के 33 मंहगे मोबाइल फोन खरीदे गए हैं। जांच में पता चल गया कि यह मोबाइल फोन मध्य प्रदेश के बालाघाट में डिलिवर किए गए हैं। बालाघाट के एसपी ने इस सूचना के आधार पर तत्काल न सिर्फ आरोपी हुकुम सिंह बिसेन को हिरासत में ले लिया बल्कि उसके पास से सभी 33 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए। आरोपी हुकुम सिंह हाल ही में रेलवे में उपइंजीनियर के पद पर भर्ती हुवा था। और इस गिरोह में शामिल हो गया। सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक करीब सौ बैंक खातों और डेबिट व क्रेडिट कार्ड के लेन-देन पर भी रोक लगाई है। इसके अलावा दूसरी ओर झारखंड के देवघर से उदयपुर के बुजुर्ग को फोन करने वाले संजय महतो को वहां की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद देश में फैले इस गिरोह के सदस्यों की पड़ताल शुरू हुई और अभी तक मध्य प्रदेश से हुकुम सिंह बिसेन समेत दो लोगों और झारखंड से संजय महतो समेत चार लोगों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश से दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 350 लोगों की भूमिका की जांच की जा रही।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.