कोरोना काल में लोगों की मदद करना सोनू सूद को पड़ा भारी, कोविड की दवा खरीदारी और बांटने को लेकर अभिनेता के खिलाफ जांच के आदेश
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 16जून। जहां एक तरफ कोरोना की शुरूआत से ही अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद के लिए आगे आए और लोगों के मसीहा बने लेकिन अब उनके उपर जांच के आदेश दे दिए गए है। जी हां बंबई हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को एक बड़ा निर्देश दिया है कि एक्टर सोनू सूद के खिलाफ कोरोना की दवाओं की आपूर्ति को लेकर जांच की जाए।
बता दें कि सोनू सूद के साथ ही कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी की भूमिका की भी जांच को कोर्ट ने कहा है। कोर्ट ने ये भी कहा कि इन लोगों ने खुद को एक तरह का मसीहा दिखाया और इस बात की पड़ताल भी नहीं की गई कि दवाएं नकली तो नहीं हैं और आपूर्ति वैध है या नहीं।
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में जब इंजेक्शन और दवाओं की कमी हुई तो सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर मदद मांगने वालों को कोरोना से जुड़ी दवाएं मुहैया कराई थीं। सोनू सूद ने बड़ी मात्रा में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलिंडर लोगों को अरेंज कर दिए थे। इसे लेकर बंबई हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एसपी देशमुख और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की पीठ को महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणि ने बताया था कि महाराष्ट्र सरकार ने चैरिटेबिल ट्रस्ट बीडीआर फाउंडेशन और उसके न्यासियों के खिलाफ सिद्दीकी को रेमडेसिविर दवा की आपूर्ति करने के मामले में मझगांव महानगर अदालत में आपराधिक मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पीठ ने महाराष्ट्र सरकार को जांच का निर्देश दिया।