समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जून। बॉलीवुड के सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी हर साल अपने कैलेंडर को लॉन्च करते हैं। इस बार भी वो सोशल मीडिया पर अपने नए कैलेंडर का ऐलान कर चुके हैं। जिसकी तैयारी भी जोरो पर है और उनके द्वारा शेयर की जा रही एक के बाद एक तस्वीरें सुर्खियों में छा गई हैं।
अभी बीते दिनों ही डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए सनी लियोनी की टॉपलेस तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो खुद को हैट से कवर करती दिखी थीं। अब इनमें कियारा का भी नाम एड हो गया है। कियारा आडवानी की भी नई टॉपलेस फोटो सामने आ गई हैं।
कियारा आडवानी ने डब्बू रतनानी के लिए इससे पहले भी टॉपलेस पोज दिया था। उसमें वह पत्ते के पिछे छिपी नजर आई थीं। इस तस्वीर का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया गया था, लेकिन अब एक बार फिर कियारा डब्बू रतनानी के फोटोशूट के लिए टॉपलेस हुई हैं। इस तस्वीर में वो काफी बोल्ड अंदाज में दिखी है।