एंटीलिया केस में एनआईए ने मुंबई पुलिस के पूर्व ‘एनकाउंट स्‍पेशलिस्‍ट’ व शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा के घर मारा छापा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 17जून। एंटीलिया केस में पूछताछ के लिए एनआईए ने शिवसेना नेता और मुंबई के मशहूर पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर छापेमारी की और उन्हें हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम सुबह साढ़े 6 बजे सीआरपीएफ जवानों के साथ प्रदीप शर्मा के घर पहुंची थी और पूछताछ के बाद शर्मा को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि प्रदीप शर्मा काफी समय से एनआईए की रडार पर थे।

राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक वाहन में विस्फोटक रखा हुए पाए जाने और कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले की जांच के संबंध में बृहस्पतिवार को सुबह यहां उपनगर अंधेरी में पूर्व ‘एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट’ पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा के आवास पर छापा मारा है।

एनआईए की टीम ने सीआरपीएफ कर्मियों के साथ सुबह करीब छह बजे अंधेरी पश्चिम में जे बी नगर में स्थित शर्मा के आवास पर छापा मारा. तलाशी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम मामले के संबंध में शर्मा से पूछताछ भी कर रही है।

प्रदीप शर्मा जिस इमारत में रहते हैं वहां तक जाने वाली सड़कों को केंद्रीय सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और इलाके में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी है. छापे की सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने भी घटनास्थल पर अपने कर्मियों को तैनात किया है।
बता दें कि एनआईए हाल ही में गिरफ्तार हुए दो आरोपी संतोष आत्माराम शेलार और आनंद पांडुरंग जाधव से मिली जानकारी के आधार पर प्रदीप शर्मा से पूछताछ कर रही है। इन दोनों आरोपियों को एनआईए ने 11 जून को गिरफ्तार किया था। एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन मौत के मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हिरन की हत्या के मामले में अब तक तीन अधिकारियों, एक कांस्टेबल समेत चार पुलिसकर्मी और एक क्रिकेट सट्टेबाज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को सेवा बर्खास्त कर दी गई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.