पशुपति पारस बने लोजपा के नए अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने लगाई मुहर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 17जून। चिराग पासवान को बेदखल कर चाचा पशुपति कुमार पारस लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चुन लिये गए हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के बागी गुट ने पशुपति कुमार पारस को अपना नया राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाए जाने का एलान कर दिया है। आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उनके निर्वाचन पर मुहर लगा दी गई। पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के निजी आवास पर बैठक का आयोजन हुआ।
पार्टी के पटना स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय में इसका औपचारिक तौर पर एलान किया गया।
बता दें कि सुबह पशुपति पारस ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ चंदन, वीना और कैसर जैसे नेता नजर आए लेकिन प्रिंस राज नहीं पहुंचे। तीन बजे तक किसी अन्य का नामांकन नहीं होने के कारण पशुपति पारस को अध्यक्ष बना दिया गया है।
बैठक में पार्टी के चार सांसदों और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। लोजपा सांसद पशुपति पारस, सांसद महबूब अली कैसर, सांसद वीना देवी, चंदन सिंह मौजूद रहे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.