सोशल मीडिया पर बुजुर्ग संग मारपीट का वायरल वीडियो पोस्ट स्वरा भास्कर को पड़ा भारी, एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 17जून। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर का सोशल मीडिया पर बुजुर्ग संग मारपीट का वायरल वीडियो पोस्ट करना उनके लिए भारी पड़ गया है। हालांकि उनका नाम नई कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा हुआ है अब एक और मामलें में उनका आ गया है। जी हां सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो अपलोड करने की वजह से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। FIR में स्वरा सहित कुछ और लोगों के भी नाम हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शिकायत ऐडवोकेट अमिता आचार्या ने दर्ज करवाई है। इसमें बताया गया है कि उनके ट्विटर हैंडल से नागरिकों के बीच नफरत फैलाने के लिए प्रोपागैंडा शुरू किया गया। यह जानते हुए भी कि उनके ट्वीट्स से समाज पर असर पड़ेगा उन्होंने बिना फैक्ट चेक किए घटना को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की। उनके ट्वीट्स धार्मिक संगठनों की शांति और एकता भंग करने के उद्देश्य से पूरे सोशल मीडिया पर घूमते रहे।

बता दें कि स्वरा भास्कर ने एक वीडियो क्लिप पोस्ट की थी। इसमें दिखाया गया था कि एक बुजुर्ग की दाढ़ी काटकर उन्हें ‘जय श्रीराम’ बोलने पर मजबूर किया गया। यह घटना गाजियाबाद की है और यह वहीं मामला जिसको लेकर यूपी पुलिस ने भी ट्वीटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.