समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जून। कोरोना के कारण लॉकडाउन की असल गाज गरीबो पर ही गिरी है। इसकी वजह से गरीब परिवारों के सामने अपने परिवार का भरण-पोषण करने के मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मुश्किल घड़ी में गरीब परिवारों को राहत देने का फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गरीबों को तीन माह तक मुफ्त में 5 किग्रा राशन देने का फैसला किया है। इसमें 3 किग्रा गेहूं और 2 किग्रा चावल दिया जाएगा, जिसके लिए गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. इसके साथ, सरकार ने फैसला किया है कि शहरी मजदूरों को 1,000 रुपये महीना दिया जाएगा. जिन परिवारों की आमदनी 27,000 रुपये सालाना से कम है, उन्हें गरीबी रेखा के नीचे माना जाता है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने उन शहरी गरीबों को 1,000 रुपये महीना देने का फैसला किया है, जिसमें रिक्शाचालक, नाविक, रोड के किनारे ठेला-खोमचा लगाने वाले और रोज कमाने-खाने वाले शामिल हैं।
Uttar Pradesh Cabinet decides to provide 3 kgs of wheat & 2 kgs of rice to Below Poverty Line cardholders for three months#COVID19
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2021