राजनाथ सिंह ने अटकलों पर लगाया विराम, बताया यूपी में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के अगले दावेदार का नाम
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जून। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से बीजेपी सरकार और संगठन को लेकर तमाम बाते की जा रही है। ऐसा कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज से पार्टी के कई नेता असंतुष्ट हैं और उन्हें इस बार सीएम पद से हटाया जा सकता है। लेकिन इन सब सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने यह साफ कर दिया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ ही सीएम पद के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने अबतक के कार्यकाल में बहुत अच्छा काम किया है।
राजनाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ के काम की भी तारीफ की है। अगले साल चुनाव से पहले चल रही कयासबाजी के बीच इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। टीवी चैनल के एक साक्षात्कार में राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अपने अब तक के कार्यकाल में बहुत अच्छा काम किया है।
राजनाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करते हुए कहा कि योगी ख़ुद कोरोना संक्रमित होने के बावजूद आइसोलेशन में रहकर काम करते रहे, इसलिए उनके परिश्रम पर कोई भी सवालिया निशान नहीं लगाया जा सकता है. यूपी में मुख्यमंत्री पद का चेहरा वही होंगे।
बता दें कि राजनाथ का ये बयान काफी महत्वपुर्ण है क्योंकि इस समय सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ख़ुद एक तरह से योगी आदित्यनाथ की दावेदारी पर सवाल उठाए थे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि 2022 के चुनाव में पार्टी का चेहरा कौन होगा या पार्टी का नेतृत्त्व कौन करेगा, ये तय करने का काम केंद्रीय नेतृत्त्व का है।