लोनी में बुजुर्ग की पिटाई के वीडियो मामलें में मुश्किल में पड़ा ट्वीटर, गाजियाबाद पुलिस ने एमडी को भेजा लीगल नोटिस

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
गाजियाबाद, 18जून। लोनी में बुजुर्ग की पिटाई के वीडियो मामलें में ट्वीटर की मुश्किलें कम होनें का नाम नहीं ले रही है। गाजियाबाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई के मामले में वायरल हुए वीडियो को लेकर ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को कानूनी नोटिस भेजा है। गाजियाबाद पुलिस ने वायरल हुए वीडियो पर सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ट्विटर द्वारा कोई संज्ञान नहीं लेने पर ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को कानूनी नोटिस भेजा है। पुलिस ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को थाना लोनी बार्डर में सात दिन में बयान दर्ज करने को कहा।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस ने लोनी में बुजुर्ग व्यक्ति के वायरल वीडियो पर समाज में घृणा व विद्वेष फैलाने के लिए प्रेषित संदेश का ट्विटर द्वारा कोई संज्ञान नहीं लेने के लिए ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को कानूनी नोटिस भेजा।

क्या है मामला
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई का एक मुस्लिम बुजुर्ग का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने ‘जय श्री राम’ का नारा नहीं लगाने पर पिटाई करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने सांप्रदायिक कोण होने से भी इनकार कर दिया है साथ ही गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार को चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस के मुताबिक अब्दुल शमद सैफी पर 5 जून को हमला हुआ था, क्योंकि आरोपी उनके द्वारा बेची गई ताबीज से नाखुश थे। इसलिए यह सारा कांड हुआ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.