समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून। त्रिपुरा सरकार में बड़ें बदलाव होने की अटकलें तेज हो गए है। पार्टी के कुछ नाराज नेताओं के विरोध के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) का केंद्रीय नेतृत्व दो दिनों के लिए त्रिपुरा पहुंचा है। बता दें कि इससे पहले कुछ विधायकों ने दिल्ली पहुंचकर राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लब देव के खिलाफ शिकायत की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में कुछ महीनों से बगावत की खबरें आ रही थीं।इसे लेकर राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष की अगुवाई वाला केंद्रीय नेतृत्व त्रिपुरा पहुंचा है। इस दौरान कैबिनेट विस्तार और जिम्मेदारियों को बदलने जैसे फैसले लिए जा सकते हैं। एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि ‘बदलाव जल्द होगा’ और इसकी सबसे ज्यादा संभवाना संगठन स्तर पर है। इसके साथ ही कुछ लोगों को जगह देने के लिए कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है।
खबरों की मानें तो बीजेपी नेता का कहना है कि हम लोग जिन्होंने संतोष जी से मुलाकात की है. सभी ने ऐसा प्रदेश अध्यक्ष देने की मांग की है, जो संगठन को मजबूत रख सके। मौजूदा अध्यक्ष मणिक साहा अच्छे आदमी है, लेकिन हमें एक मजबूत प्रमुख चाहिए।’ कहा जा रहा है कि संतोष छोटे-छोटे समूहों के अलावा एक-एक कर भी लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। वाम दल के शासन के बाद बीजेपी ने लंबे समय बाद राज्य में जीत दर्ज की थी।