सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरू की तलाश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून। अयोध्या में सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में बीकापुर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले युवक पर पीएम के पद को अपमानित करने और सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया गया है.। यह मुकदमा भारतीय राष्ट्रीय महासंघ की ओर से दर्ज कराया गया है। मामले में आरोपी के विरुद्ध भादवि का धारा 67A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल मामला अयोध्या के बीकापुर का है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वीमेन इंडस्ट्रलिस्ट की एडिटेड फोटो देखने के बाद भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ बीकापुर के अध्यक्ष केके शुक्ला ने आपत्ति जताई। उन्होंने इस मामले में CO बीकापुर को शिकायत की थी। शुक्ला ने कहा कि ये प्रधानमंत्री के पद को बदनाम करने की नीयत के साथ किया गया है। इससे करोड़ों देशवासियों को ठेस पहुंची है, इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए CO सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने कोतवाली बीकापुर के प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई करने के आदेश दिए। कोतवाली के SSI वीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी युवक रितिक यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। IT ACT अधिनियम 2008, 67a आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अब आरोपी को ट्रेस किया जा रहा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.