समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक आयोजित होने जा रही है। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी इस बैठक में 5 दिन तक मंथन करेंगे। दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्य धाम में ये बैठक 9 जुलाई से 13 जुलाई तक होगी।
हालांकि ये अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक हर साल जुलाई में होती है। इस बैठक में संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रांत प्रचारक स्तर तक के प्रचारक भाग लेते हैं. अमूमन इस माीटिंग में संघ के प्रांत प्रचारक अपने अपने प्रांतों में संघ कार्यों का विवरण देते हैं और आने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाते हैं।
ये बैठक संघ की हर साल आयोजित होनी वाली 3 बड़ी बैठकों में से एक है।
इस मीटिंग में कोरोना काल में संघ, सेवा भारती या अन्य सहयोगी संगठनों की तरफ से देश भर में जो सेवा कार्य किये गये, उनकी समीक्षा की जायेगी इसके साथ ही तीसरी लहर को लेकर जो अंदेशा जताया जा रहा है, उसकी तैयारियों पर भी संघ प्रचारक मंथन करेंगे और रोडमैप बनायेंगे।
इसके अलावा देश भर में जल संकट और पर्यावरण को लेकर भी संघ बड़ा अभियान चला रहा है। इस अभियान से पर्यावरणविद, इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां, NGO को भी एक प्लेटफ़ॉर्म पर लाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही बड़े स्तर पर जल संकट और पर्यावरण सुरक्षा में जनता की भागीदारी भी हो इस पर भी चर्चा की जायेगी. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित 5 राज्यों के विधानसभा नजदीक होने के कारण भी संघ की इस बैठक पर सभी की नजर रहेंगी।
इस मीटिंग में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, डॉ कृष्ण गोपाल, डॉ मनमोहन वैद्य, अरूण कुमार सहित संघ के सभी अखिल भारतीय पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे। इनके अलावा क्षेत्र प्रचारक भी चित्रकूट बैठक में रहेंगे लेकिन इनके अलावा देश भर के वरिष्ठ प्रचारक या प्रांत प्रचारक इस मीटिंग मे वर्चुअली ही जुड़ेगें।