समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. बारिश के कारण शुक्रवार को मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और टॉस हुए बिना ही स्टंप्स की घोषण कर दी गई थी. इसके बाद 19 जून को टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी का फैसला लिया. इस मुकाबले के साथ विराट कोहली आईसीसी के सभी बड़े ईवेंट का फाइनल खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली ने साल 2011 में सबसे वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था, जिसके दो साल बाद वह चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उतरे।
🇳🇿 skipper Kane Williamson has won the toss and elected to bowl first in the #WTC21 Final 🏏#INDvNZ pic.twitter.com/JLUNc8lSrR
— ICC (@ICC) June 19, 2021
साल 2014 में विराट कोहली ने टी20 विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेला, जिसके बाद साल 2017 में उन्हें फिर से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में देश का प्रतिनिधित्व किया. इस बार वह खुद भारत के कप्तान थे. अब लगभग 4 साल बाद विराट कोहली विश्व टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल मैच खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस ऐतिहासिक मैच में उतरते ही विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं. यह उनका कप्तान के तौर पर 61वां टेस्ट है और ऐसा करके उन्होंने 60 मैच में कप्तानी करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. इस दौरान कोहली ने लगातार नौ टेस्ट सीरीज भी जीती हैं।