राजधानी दिल्‍ली में भूकंप के झटके, 2.1 मापी गई तीव्रता

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जून। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के पंजाबी बाग इलाके में दोपहर 12:02 बजे भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई. हालांकि, इससे किसी तरह की जान-माल की हानि की खबर नहीं है. वहीं, भूकंप के चलते पूरे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोग डर के मारे घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए. लोगों के चहरे पर भूंकप को लेकर दहशत दिख रही थी।
जानकारों की मानें तो ये एक कम तीव्रता का भूकंप था. इसका केंद्र ज़मीन के 8 किलोमीटर अंदर था. इससे किसी जानमाल के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं थी. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में ख़बर मिलने और भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.