बाणगंगा नदी के तटबंध पर शेरपुर बेला के समीप जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, विधायक खानपुर ने त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून,20 जून । देर रात खानपुर विधायक द्वारा 18 वर्ष पूर्व बाणगंगा नदी के तटबंध शेरपुर बेला के समीप निर्माण कराया गए नदी के तटबंध पर , शेरपुर बेला के समीप जलस्तर खतरे के निशान से बहुत ऊपर होकर बांध के ऊपर बाढ़ का पानी पहुँच गय। विधायक कुंवर प्रणव सिंह सूचना मिलने पर तत्काल जिलाधिकारी हरिद्वार को अवगत कराया गया और अविलम्ब राहत व बचाव कार्य के प्रबंधन का अनुरोध किया गया । SDM लक्सर को “राहत शिविर” की तैयारी हेतु निर्देश दिए गए । तटबंध टूट जाने पर शेरपुर बेला के ग्रामीणों को बचाने हेतु माड़ाबेला के राजकीय स्कूल में बनाए राहत शिविर में लाया गया ।
विधायक की अस्वस्थ के कारण उनकी अनुपस्थिति पर उनकी पुत्र दिव्य प्रताप सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आपदा-प्रबंधन एवं राहत कार्यों का निरक्षण किया । विषयक ने कहा की जनहित को देखते हुए अविलंब सरकार , शासन व प्रशासन से हर सम्भव मदद मुहैया कराई जाएगी
और सिंचाई विभाग ने क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत हेतु कार्य आरम्भ कर दिया है। खानपुर भाजपा मंडलाध्यक्ष सुभाष सैनी , डायरेक्टर गन्ना बिजेंद्र सैनी ने चंद्रपुरी खादर से बाणगंगा की ओर निरीक्षण किया और वस्तुस्तिथि का जायज़ा लिया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.