7वां योग दिवस: ITBP अफसर ने 18000 फीट की ऊंचाई पर माइनस टेम्‍परेचर में खुले बदन किया सूर्य नमस्‍कार, वायरल हुआ वीडियो

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21जून।  ITBP अफसर ने योग दिवस पर 18000 फीट की ऊंचाई पर माइनस टेम्‍परेचर में खुले बदन किया सूर्य नमस्‍कार लद्दाख में योग दिवस पर ITBP के एक अफसर ने 18,000 फीट की ऊंचाई पर शून्य डिग्री से नीचे के तापमान में सूर्य नमस्कार किया।

आज देश और दुनिया में 7वां योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर चारो ओर से योग करते हुए लोगों के फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं। आज योग दिवस पर भारत- तिब्‍बत में सीमा पुलिस के एक अफसर का सूर्य नमस्‍कार वीड‍ियो वायरल हो रहा है। लद्दाख में 18000 फीट की ऊंचाई पर कंपा देने वाली ठंडी में आईटीबी के अधिकारी का योग करना बहुत ही अहम माना जा रहा है।

आईटीबी ने इसे स्‍पिरिट ऑफ एक हिमवीर ( Spirit of a #Himveer…) का टाइटल देते हुए अपने टि्वटर पर शेयर किया।

इस वीडियों को लोग काफी पसंद कर रहे है और अधिकारी की तारीफ भी कर रहे है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.