भाजपा विधायक संगीत सोम के बिगड़े बोल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर लगाए ये गंभीर आरोप

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मेरठ, 21जून। बीजेपी के फायरब्रांड विधायक संगीत सोम ने रविवार को एक बार फिर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ विवादास्पाद टिप्पणी की है जिसके बाद से ही यूपी की राजनीति में खलबली मची हुई है। भाजपा विधायक संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि अखिलेश यादव ने दंगे में हिंदू भी कटवाए और मुसलमान भी कटवाए।

दरअसल, मेरठ में एक सड़क लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान सरधना विधायक संगीत सोम ने मंच से लोगों को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान संगीत सोम ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में अखिलेश यादव सिर्फ ट्विटर पर नजर आए. 5 साल तक सपा सुप्रीमो ने टि्वटर-टि्वटर ही खेला है। वहीं उन्होंने कहा कि अगले 25 साल तक उत्तर प्रदेश की सत्ता का ख्वाब ना देखें अखिलेश, क्योंकि 5 सालों में जो समाजवादी सरकार ने किया है वह जनता समझ चुकी है और अब जनता सपा को सत्ता पर नहीं देखना चाहती।

मेरठ के सरधना सीट से विधायक संगीत सोम ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे में तत्कालीन मुख्यमंत्री के इशारे पर हिंदू भी काटे गए और मुसलमान भी काटे गए। अखिलेश यादव ने ताकत के बल पर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और मुझे जेल भिजवाने की तैयारी कर ली थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.