समग्र समाचार सेवा
अमेठी, 21जून। यूपी के मेरठ में एक ऐसी अनोखी शादी देखने को मिली जिसमें वही लोग घराती और वही लोग बाराती थे। फिर भी शादी हुई और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस शादी में नीचे की तीन पीढ़ियां शामिल हुई हैं। अर्थात एक व्यक्ति की शादी में उसका बेटा बहू और पोता पोती सभी शामिल हुए। जी हां यह अपने आप में अनोखा मामला जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहना गांव में देखने को मिला। जहां पर एक 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक ने अपने ही परिवार के साथ अपनी शादी की। उस के इस कार्य में वह ही नहीं बल्कि उसके परिवार ने भी उसकी इच्छा पूरी करने में पूरा साथ दिया । बड़े ही धूमधाम से अपनी ही 60 वर्षीय पत्नी मोहना के साथ इस 65 बुजुर्ग मोतीलाल ने शादी रचाई।
दरअसल जानकारी के मुताबिक यह बुजुर्ग दंपत्ति हिंदू रीति रिवाजों से अनजान पिछले 40 वर्षों से बगैर शादी के एक दूसरे के साथ रह रहे थे। ऐसे में समय बीतता गया उनके बच्चे हुए और उनके बच्चों के भी बच्चे हो गए फिर समाज और हिंदू रीति रिवाजों का ज्ञान हुआ। जिसके बाद बगैर शादी के उसे परलोक में भी जगह ना मिलेगी और ना ही उसका पिंडदान जिसके बाद बाकायदा हिंदू रीति रिवाज के साथ वैदिक ढंग से शादी करने का फैसवा लिया और कल यानि 20 जून 2021 को बुजुर्ग दंपत्ति का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ बुजुर्ग दंपत्ति की शादी में उसके चार बेटे बहू और नाती पोते सभी शामिल हुए।
