समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 22जून। जहां एक तरफ देश में कोरोना के दैनिक मामलों से राहत देखने को मिल रही है वहीं कोरोना से ठीक होने के बाद फंगस की समस्या से देश भर में कोहराम मचा हुआ है। दूसरी तरफ कोरोना के नए वेरियंट नें बेहद संक्रामक रूप ले लिया है जो खतरनाक साबित हो रहा है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ‘डेल्टा प्लस’ के अभी तक 21 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि इस स्वरूप के सबसे अधिक नौ मामले रत्नागिरी, जलगांव में सात मामले, मुंबई में दो और पालघर, ठाणे तथा सिंधुदुर्ग जिले में एक-एक मामला सामने आया है।
उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से 7,500 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. ये नमूने 15 मई तक एकत्रित किए गए थे और इनका जीनोम अनुक्रमण किया जा चुका है. जीनोम अनुक्रमण से सार्स-सीओवी2 में छोटे से छोटे उत्परिवर्तन (वायरस के स्वरूप बदलने का) का भी पता चल जाता है।
टोपे ने बताया कि जो लोग डेल्टा प्लस से संक्रमित पाए गए हैं, उन्होंने हाल ही में यात्रा की थी या नहीं, कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था या नहीं और क्या वे दोबारा संक्रमित हुए? उनसे जुड़ी अन्य जानकारी एकत्रित की जा रही है. उनके सम्पर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है।