देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का खौफ, 4 राज्यों में मिले 40 केस

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जून। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने दुनियाभर में खूब तबाही मचाई। भारत में भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है। कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच देश में कोरोना के नए वेरियंट डेल्टा प्लस का खतरा बढता जा रहा है। इसके साथ ही देश में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए एक्सपर्ट्स व डॉक्टरों लगातार सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है।

लेकिन डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या में बढोत्तरी चिंता का कारण बनता जा रहा है। अब यह आंकड़ा अब 40 तक पहुंच चुका है। इनमें सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं इसके अलावा अन्य मामले केरल, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में देखने को मिले हैं।
सरकार ने कहा कि 80 देशों में डेल्टा स्वरूप का पता चला है। इसे लेकर सबसे डरने वाली बात यह है कि यह डेल्टा प्लस वेरिएंट वैक्सीन और इम्युनिटी दोनों को चकमा दे सकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) ने सूचना दी थी कि डेल्टा प्लस स्वरूप, वर्तमान में चिंताजनक स्वरूप (वीओसी) है, जिसमें तेजी से प्रसार, फेफड़े की कोशिकाओं के रिसेप्टर से मजबूती से चिपकने और ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी प्रतिक्रिया’ में संभावित कमी जैसी विशेषताएं हैं। कोरोना वायरस का ‘डेल्टा प्लस स्वरूप भारत के अलावा, अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, जापान, पोलैंड, नेपाल, चीन और रूस में मिला है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.