समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जून। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ज्येष्ठ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। ज्येष्ठ पूर्णिमा के व्रत को बेहद पवित्र माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इस साल ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत 24 जून 2021 को रखा जाएगा।
ज्येष्ठ पूर्णिमा शुभ मुहूर्त
ज्येष्ठ, शुक्ल पूर्णिमा
प्रारम्भ – 03:32 ए एम, जून 24
समाप्त – 12:09 ए एम, जून 25
ज्येष्ठ पूर्णिमा पूजन विधि
इस दिन सुबह जल्दी स्नान कर भगवान विष्णु का व्रत रखना चाहिए. रात में चंद्रमा को दूध और शहद मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए. इससे भक्तों के सभी रोग और कष्ट दूर हो जाते हैं. इससे श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूरी होती है और उन्हें जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहती.
पूर्णिमा तिथि पर दान और पवित्र नदी में स्नान का विशेष महत्व होता है. इस दिन दान-पुण्य करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. पूर्णिमा तिथि को चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं के साथ होता है।