राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तहत तीन महीने तक एक परिवार को फ्री मिलेंगे 35 किलो गेहूं और चावल, जाने क्या है प्रॉसेज

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नोएडा, 23जून। पात्र परिवार को तीन महीने तक 35 किलो राशन एकदम फ्री दिया जाएगा। इस राशन में गेहूं और चावल होंगे। इतना ही नहीं आधार कार्ड का प्रमाणीकरण न होने पर मोबाइल पर आने वाले ओटीपी से भी फ्री राशन मिल जाएगा। गौतमबुद्ध नगर  के डीएम सुहास एलवाई ने घोषणा करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत यह राशन मिलेगा. इसी योजना के तहत एक कार्ड पर एक किलो के हिसाब से तीन महीने की चीनी भी दी जाएगी. यह योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से अलग है।

डीएम सुहास एलवाई और जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने बताया कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जून, जुलाई और अगस्त तक फ्री राशन का वितरण किया जाएगा। इस योजना के तहत सिर्फ अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को ही इसका लाभ दिया जाएगा।

बता दें कि इस योजना के तहत 35 किलो राशन में 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल दिया जाएगा। 35 किलो राशन अन्त्योदय कार्ड धारकों को दिया जाएगा. वहीं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो पर एक यूनिट पर 5 किलो राशन में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा का कहना है कि 20 जून से 30 जून तक राशन बांटा जाएगा। राशन का वितरण सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा. जिस कार्डधारक का आधार कार्ड प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है, उसे मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर से भी राशन मिल जाएगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.