समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25जून। इग्लैंड की टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही है लिमिटेड ओवर की सीरीज के दौरान तगड़ा झटका लगा है। जोस बटलर श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की बाकी सीरीज से बाहर हो गए हैं। बटलर को बुधवार को पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में चोट लगी थी। वो रिहैबिलिटेशन शुरू करने के लिए स्वदेश लौटेंगे। जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उन्होंने नॉटआउट 68 रन बनाए थे। ईसीबी के मुताबिक गुरुवार को उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया, जिसमें उनकी चोट का पता चला। वो दूसरे टी-20 मैच से भी बाहर हो गए थे। इस मैच को इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया।
JUST IN: Jos Buttler has been ruled out of the remainder of England’s T20Is and ODIs against Sri Lanka after sustaining a right calf injury in the first match.#ENGvSL pic.twitter.com/O4iORl1w3x
— ICC (@ICC) June 25, 2021
इंग्लैंड श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है। बटलर तीसरे टी 20 के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। जोस बटलर की जगह डेविड मलान को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 29 जून से शुरू होगी। सक्सेस के गेंदबाज जॉर्ज गार्टन को पहली बार इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 1 जुलाई को और तीसरा मुकाबला 4 जुलाई को खेला जाएगा। इंग्लैंड की वनडे टीम की कमान इयोन मोर्गन को सौंपी गई है। बल्लेबाजी में जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, जो रूट को टीम में जगह दी गई है।