27 जून को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मन की बात, जानें क्या होगी टाइमिंग

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून, रविवार को सुबह 11 बजे देशवासियों से ‘मन की बात 2.0’ के 25वें संस्करण में अपने विचार साझा करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के सभी चैनल व केन्द्रों से किया जाएगा। टेलीविजन पर इसका प्रसारण दूरदर्शन के डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी भारती, डीडी इंडिया, डीडी उर्दू व डीडी किसान चैनल पर किया जाएगा।

वहीं रेडियो पर इसे मीडियम वेव, शॉर्ट वेव, एफ एम, विविध भारती, एल आर एस, एअर लाइव न्यूज 24X7 और आकाशवाणी एअर के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसारण दूरदर्शन के क्षेत्रीय स्टेशनों से किया जाएगा। इन भाषाओं में असमी, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संथाली, तमिल और तेलुगु शामिल हैं।

27 जून को 11 बजे से नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख और सुन सकते हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.