13 जुलाई से टूर्नामेंट की शुरुआत, श्रीलंका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन को बेताब भारतीय क्रिकेट टीम

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25जून। कड़े पृथकवास के बीच अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रही भारतीय क्रिकेट की ‘युवा ब्रिगेड’ 13 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे पर अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं और पहली बार देश के लिये खेल रहे इन युवा खिलाड़ियों ने इसे सपना सच होने जैसा बताया है. शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों ने 14 जून से पृथकवास शुरू किया जो 28 जून तक जारी रहेगा. बायें हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने बीसीसीआई टीवी से कहा कि अब हर किसी को पृथकवास की आदत पड़ गई है. पृथकवास से बाहर निकलकर दूसरे खिलाड़ियों से मिलना और व्यायाम करना अच्छा लग रहा है. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।
पहली बार भारतीय टीम में शामिल सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने कहा कि जब मैं कमरे से बाहर निकला तो लगातार खुद को देखता रहा. जर्सी पहनकर अच्छा लगा. जिम में आने के बाद मैने आम दिनों की तरह वर्कआउट किया।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम-
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.नेट गेंदबाज : ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.