समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जून। कोरोना मामलों से राहत मिलता देख रेलवे की ओर से रद्द स्पेशल ट्रेनों को लगातार संचालित करने का फैसला किया जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे ने संचालित ट्रेनों की सेवा को आगे भी जारी रखने का निर्णय लगातार किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 20 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला किया गया है. इन सभी ट्रेनों में दैनिक, द्वि-साप्ताहिक, त्रि-साप्ताहिक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ले. शशि किरण के अनुसार इन सभी निम्न ट्रेनों को अवधि विस्तार दिया जा रहा हैः-
1. गाडी संख्या 02990, अजमेर-दादर त्रि-साप्ताहिक (प्रत्येक बुध, शुक्र व रवि) स्पेशल रेलसेवा 30.06.21 से 29.09.21 तक.
2. गाडी संख्या 02989, दादर-अजमेर त्रि-साप्ताहिक (प्रत्येक गुरू, शनि व सोम) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.07.21 से 30.09.21 तक.
3. गाडी संख्या 09708, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 30.09.21 तक.
4. गाडी संख्या 09707, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.07.21 से 02.10.21 तक.
5. गाडी संख्या 02473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक (प्रत्येक सोम) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.06.21 से 27.09.21 तक.
6. गाडी संख्या 02474, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक (प्रत्येक मंगल) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.06.21 से 28.09.21 तक.
7. गाडी संख्या 02489, बीकानेर-दादर द्वि-साप्ताहिक (प्रत्येक मंगल व शनि) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.06.21 से 28.09.21 तक.
8. गाडी संख्या 02494, दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक (प्रत्येक बुध व रवि) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 29.09.21 तक.
9. गाडी संख्या 02940, जयपुर-पुणे द्वि-साप्ताहिक (प्रत्येक मंगल व शनि) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.06.21 से 28.09.21 तक.
10. गाडी संख्या 02939, पुणे-जयपुर द्वि-साप्ताहिक (प्रत्येक बुध व रवि) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 29.09.21 तक.
11. गाडी संख्या 04817, भगत की कोठी-दादर द्वि-साप्ताहिक (प्रत्येक सोम व गुरू) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.06.21 से 30.09.21 तक.
12. गाडी संख्या 04818, दादर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक (प्रत्येक मंगल व शुक्र) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.06.21 से 01.10.21 तक.
13. गाडी संख्या 09601, उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी साप्ताहिक (प्रत्येक शनि) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.06.21 से 25.09.21 तक.
14. गाडी संख्या 09602, न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर साप्ताहिक (प्रत्येक सोम) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.06.21 से 27.09.21 तक.
15. गाडी संख्या 04854, जोधपुर-वाराणसी त्रि-साप्ताहिक (प्रत्येक सोम, गुरू व शनि) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.06.21 से 30.09.21 तक.
16. गाडी संख्या 04853, वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक (प्रत्येक सोम, बुध व शनि) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 29.09.21 तक.
17. गाडी संख्या 04864, जोधपुर-वाराणसी त्रि-साप्ताहिक (प्रत्येक मंगल, शुक्र व रवि) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.06.21 से 28.09.21 तक.
18. गाडी संख्या 04863, वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक (प्रत्येक मंगल, शुक्र व रवि) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.06.21 से 01.10.21 तक.
19. गाडी संख्या 04866, जोधपुर-वाराणसी साप्ताहिक (प्रत्येक बुध) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 29.09.21 तक.
20. गाडी संख्या 04865, वाराणसी-जोधपुर साप्ताहिक (प्रत्येक गुरू) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.07.21 से 30.09.21 तक.
21. गाडी संख्या 02495, बीकानेर-कोलकाता साप्ताहिक (प्रत्येक गुरू) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.06.21 से 30.09.21 तक.
22. गाडी संख्या 02496, कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक (प्रत्येक शुक्र) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.06.21 से 01.10.21 तक.
23. गाडी संख्या 09717, जयपुर-दौलतपुर चौक त्रि-साप्ताहिक (प्रत्येक मंगल, शुक्र व रवि) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.06.21 से 28.09.21 तक.
24. गाडी संख्या 09718, दौलतपुर चौक-जयपुर त्रि-साप्ताहिक (प्रत्येक बुध, शनि व सोम) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 29.09.21 तक.
25. गाडी संख्या 02458, बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 30.09.21 तक.
26. गाडी संख्या 02457, दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 30.09.21 तक.
27. गाडी संख्या 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 30.09.21 तक.
28. गाडी संख्या 04711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 30.09.21 तक.
29. गाडी संख्या 04731, दिल्ली-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 30.09.21 तक.
30. गाडी संख्या 04732, बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 30.09.21 तक.
31. गाडी संख्या 02471, श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 30.09.21 तक.
32. गाडी संख्या 02472, दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 30.09.21 तक.
33. गाडी संख्या 04888, बाडमेर-ऋषिकेश प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 30.09.21 तक.
34. गाडी संख्या 04887, ऋषिकेश-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.07.21 से 01.10.21 तक.
35. गाडी संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (प्रत्येक गुरू व शनि) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.06.21 से 30.09.21 तक.
36. गाडी संख्या 09612, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (प्रत्येक मंगल व गुरू) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.07.21 से 30.09.21 तक.
37. गाडी संख्या 09613, अजमेर–अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (प्रत्येक सोम व बुध) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 29.09.21 तक.
38. गाडी संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (प्रत्येक शुक्र व रवि) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.06.21 से 01.10.21 तक.
39. गाडी संख्या 02988, अजमेर-सियालदाह प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.06.21 से 30.09.21 तक.
40. गाडी संख्या 02987, सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.07.21 से 01.10.21 तक.
रेलवे की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि गाड़ी संख्या 04712/04711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा को 06 मई से 30 जून तक रद्द किया गया था, यह रेल सेवा 01 जुलाई से नियमित तौर पर संचालित होगी.
वहीं, गाड़ी संख्या 02472, दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा के समय में 01 जुलाई से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.