मायावती का ऐलान-बीएसपी अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव, किसी भी दल के साथ नही होगा चुनावी गठबंधन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28जून। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के सभी पार्टियां जमकर तैयारियां कर रहे है। इसी बाच राज्य में अटकलें लगाई जा रही थी कि बीएसपी ..सदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (एआईएमआईएम) के साथ चुनाव लड़ेगी लेकिन बीएसपी ने इन अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने साफ किया है कि वह किसी भी दल के साथ चुनावी गठबंधन नहीं करने जा रही हैं। राज्य में चल रही इन अटकलों को झूठा बताते हुए बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी। ऐसे में किसी के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता।

असल में शनिवार को एक मीडिया न्यूज चैनल में यह खबर दिखाई जा रही थी कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में असुदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बीएसपी एक साथ मिलकर लड़ेंगी। हालांकि वहीं चर्चा है कि औवैसी की पार्टी शिवपाल की पार्टी प्रसपा और सुभासपा के साथ राज्य में मिलकर चुनाव लड़ सकती है।
वहीं मायावती ने कहा कि यह खबर पूरी तरह से झूठी, भ्रामक और तथ्यहीन है। इसमें सच्चाई का जरा भी नहीं है। राज्य में बीएसपी अभी तक सभी सियासी दलों के साथ करार कर चुकी है। लेकिन उसका करार लंबे समय तक किसी भी दल के साथ नहीं रहा। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने सपा के साथ चुनावी गठबंधन किया था। जिसमें बीएसपी ने दस सीटें जीती जबकि सपा महज पांच सीटों पर ही सिमट कर रह गई।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.