समग्र समाचार सेवा
गुरुग्राम, 28जून। कामधेनु गोधाम में आज मासिक हवन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पंचगव्यों के योगदान पर भी चर्चा की गई । इस अवसर पर गोधाम में मुख्य अतिथि श्री श्यामलाल गोयल, IAS, ऐडिसनल चीफ सेक्रेटरी एवं रेजिडेंट कमिश्नर, महाराष्ट्र, मुख्य वक्ता श्री वेद प्रताप वैदिक जी, प्रसिद्ध लेखक, विचारक एवं पूर्व निदेशक, पी.टी.आई., विशिष्ट अतिथि श्री मणींद्र जैन जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री दिगंबर जैन महासमिति, समाज सेवी डॉ दीपक गोयल जी, गुरुग्राम, सुरेन्द्र सिंघला जी वरिष्ठ अधिकारी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया अन्य विशिष्ट अतिथि एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहें ।
सर्व प्रथम हवन का आयोजन किया गया । हवन मे प्रथा के अनुसार जून माह मे संस्थान से जुड़े गोभक्तों एवं देश के महानुभावों के जन्मदिन, पुण्यतिथि एवं शादी की वर्ष गांठ इत्यादि पर आहुति अर्पित की गई। इसके अतिरिक्त कोरोना वैश्विक महामारी से ग्रसित सभी जनों के स्वास्थ्य की कामना की गई एवं दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
उसके उपरांत प्रियंक गुप्ता जी ने कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए स्वागत कार्यक्रम में श्री श्यामलाल गोयल, IAS जी का स्वागत वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री धर्मबीर गर्ग एवं फतहचन्द बंसल जी ने श्री वेद प्रताप वैदिक जी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दिनेश गुप्ता जी एवं आर के अग्रवाल जी ने, श्री मणींद्र जैन जी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रमोद गर्ग जी एवं महेंद्र गोयल जी, वाइस चेयरमैन एम सी तावडू ने डॉ दीपक गोयल जी का फाउन्डर ट्रस्टी श्री अभय जैन जी एवं योगेश गुप्ता जी ने श्री सुरेंद्र सिंघला जी का सचिव अनिल कुमार बिस्सर जी एवं दीपक जैन जी ने
श्री वेद प्रकाश सहरावत, डीटीपी नूंह का डॉ गौतम देव सूद जी एवं फाउन्डर ट्रस्टी श्री रुचिर गुप्ता जी ने पुष्प माला, गोगुल्लक एवं संस्थान मे पंचगव्यो से निर्मित उत्पादों का गिफ्ट पैक भेंट करके किया ।
संस्थान के संस्थापक डॉ एस. पी. गुप्ता जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी का परिचय करवाते हुए सभी का गोधाम के कार्यक्रम मे आने के लिए धन्यवाद किया ।
उसके उपरांत कुमार ओमव गुप्ता ने गायत्री मंत्र एवं कुमार भविष्य ने गाय पर कुछ शब्द प्रस्तुत किये। इसके उपरांत फरीदाबाद से प्रसिद्ध कवि उपेन्द्र पांडे जी ने कविता सुना कर सबका मन मोह लिया ।
दिनेश गुप्ता जी ने राष्टीय कैलेंडर सभी अतिथियों को देकर उनका स्वागत किया एवं राष्ट्रीय कैलेंडर को अपनाने की सबसे अपील की। उन्होंने अपना अनुभव साझा किया कि उन्हें कोरोना हुआ था और उन्होंने केवल कामधेनु नेजल ड्राप का प्रयोग किया और केवल तीन दिन में ही उन्हें राहत महसूस होने लगी वही उनके परिवार के दूसरे लोगों ने जिन्होंने एलोपैथी दवाएं ली उनको लगभग 1 महीना लगा ।
डॉ दीपक गोयल जी ने गाय माता के गुणों को बताते हुए कहा कि हमे अपने बच्चों को संस्कार देने की बहुत जरूरी है । बच्चों को अच्छे संस्कार देकर एवं हम सभी अपने कार्यों मे अपने सामर्थ अनुसार छोटी छोटी समाज सेवा का कार्य भी करें जैसे डॉक्टर रोज 2-3 लोगों को फ्री इलाज, टीचर 2-3 बच्चों को फ्री पढ़ाए इत्यादि सभी अपनी तरफ से कुछ सेवा करे तो एक अच्छे समाज और देश का निर्माण कर सकते है ।
श्री श्यामलाल गोयल, IAS जी ने बताया कि मेरे रिटायरमेंट के 6 महीने ही बचे है और मेरी भी इच्छा है कि रिटायरमेंट के बाद मैं भी डॉ एस पी गुप्ता जी की तरह ही समाज सेवा मे लगना चाहता हूँ । उन्होंने बताया कि इस कोरोना काल मे हमें कई जगह से पता चला है कि जो लोग गोशाला मे रहते है या गौ उत्पाद प्रयोग कर रहे थे उनको कोरोना बिल्कुल नहीं हुआ । हम सभी को भी ये उत्पाद प्रयोग करके जरूर देखने चाहिए । उन्होंने अनुरोध किया कि गाय की सेवा उत्तम सेवा है अतः इसके लिए सभी को कामधेनु गोधाम मे अपनी क्षमता अनुसार सहयोग करना चाहिए ।
श्री सुरेंद्र सिंघला जी ने अपना खुद का अनुभव बताया कि मैं अपने दैनिक जीवन से केमिकल के पदार्थों को निकालने का पूरा प्रयास कर रहा हूँ जैसे टूथ पेस्ट की जगह दातुन सेविंग क्रीम की जगह दूध, क्रीम की जगह घी या तेल इत्यादि । उन्होंने बताया कि जिन लोगों को कोरोना हुआ है और वो एलोपेथि की दवा से ठीक हुए है उन्हे अपनी जीवन शैली मे नैचरोंपेथि को अपनाना पड़ेगा नहीं तो उनको आगे भविष्य मे दोबारा ऐसी बीमारियों से ओर ज्यादा खतरा रहेगा ।
श्री मणींद्र जैन जी ने बताया कि हमे 14 बार मानव जीवन मिलता है और मैं अपने इस जीवन को अपना अंतिम मानव जीवन मान कर चलता हूँ इसी लिए मेरा प्रयास रहता है कि इस जीवन मे जरूरतमंदों की सेवा करता रहूँ और उन्होंने सभी को अपने जीवन मे सप्ताह के 1-2 दिन सामाजिक कार्य के लिए समर्पित करने का संकल्प लेने को कहा साथ ही उन्होंने कहा कि हमे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए । उन्होंने सभी को आवाहन किया कि वे आगे आ कर कामधेनु गोधाम मे सहयोग करना चाहिए और वो भी संस्थान मे भरपूर सहयोग करेंगे ।
श्री वेद प्रताप वैदिक जी ने डॉ एस पी गुप्ता जी एवं कामधेनु आरोग्य संस्थान के बारे मे बताया कि इनके द्वारा किया गाया यह कार्य मुझे बड़ा अद्भुत एवं प्रेरणादायक लगता है । उन्होंने कहा की ऐसा संस्थान हर राज्य के हर जिले मे होना चाहिए तभी हमारी गाय माता बच सकती है और ये गौ आधारित पदार्थ जन जन तक पहुच सकते है । उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी लोगों को आगे आ कर इस प्रकल्प मे अपना योगदान देना चाहिए ।
अंत में कामधेनु संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती शशि गुप्ता जी ने सभी का धन्यवाद किया और एवं सभी अतिथियों ने आज अपने विचार सांझा करके हमारे कार्यक्रम की गरिमा बढाई उसके लिए कामधेनु गोधाम एवं आरोग्य संस्थान की ओर से सभी का धन्यवाद किया । उन्होंने बताया कि कोरोना ने आज सभी को ये सोचने पे मजबूर कर दिया है कि हम प्रकृति से सबकुछ ले कर भी प्रकृति माँ को क्या दे रहे है । ये करोना भी प्रकृति ने हमे नहीं दिया हमने खुद पैदा किया है । हम जल, वायु, धरती आदि सभी तरह से प्रकृति को प्रदूषित कर रहे है । हमे इसे रोकना होगा अन्यथा कोरोना जैसी भयानक बीमारियाँ ऐसे ही आती रहेगी ।
इसके बाद सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गाया और गाय माता को सवामणि खिला कर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया ।
इस अवसर पर प्रसिद्ध समाज सेवी एवं RAMA Construction Co. के चेयरमैन श्री आर एन गुप्ता जी, नैशनल एक्सप्रेस के प्रधान संपादक विपिन गुप्ता जी, हरियाणा उदय के सुनील जांगड़ा जी, तावडू से प्रसिद्ध पत्रकार आदर्श गर्ग जी, गुरुग्राम से पूर्व वरिष्ठ अधिकारी एन पी सिंह जी, तरुण गर्ग एवं वसुधा गर्ग, पूर्व वरिष्ठ अधिकारी श्री पवन जैन जी, सचिन देओल, JE अमित कुमार हिपा, पंडित महावीर बोहरा, दिल्ली से पायल गुप्ता, डिंपल गुप्ता, पूर्व वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी श्रीमती आशा विष्णु भगवान जी, अंकित जैन, नवीन झा, तावडू से विनोद गोयल जी विवेकानंद स्कूल तावडू, मोनू चौहान बिस्सर सहित क्षेत्रीय गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का आयोजन कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए किया गया था इसलिए संस्थान से जुड़े अनेक लोग अपने घर से ही Facebook Live के माध्यम से भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।