समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जुलाई। राजकीय इंटर कॉलेज के बाथरूम की खिड़की में विषम परिस्थितियों में युवक का शव फंसा मिला। मृतक के पास से इंजेक्शन, पाउडर की पुड़िया और आधार कार्ड बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और थाना कोतवाली पुलिस मामलें की जांच कर रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इटावा के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में बने बाथरूम के अंदर खिड़की में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव फंसा हुआ मिला। मृतक के शव के पास से इंजेक्शन व मृतक की जेब से पाउडर के पैकेट व आधार कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बाथरूम की खिड़की के कुछ सरिये टूटे हुए थे, जिसमें युवक खिड़की से बाथरूम के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था मगर अज्ञात कारणों से बाथरूम की खिड़की में फंस कर उसकी मृत्यु हो गई। जबकि बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था पुलिस की फॉरेंसिक टीम व कोतवाली थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई है मगर अभी तक युवक की मृत्यु का कारण पता नहीं चल सका है।
