बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना से बचने के लिए दी चेतावनी, कहा- दरवाज़े खिड़कियाँ सब बंद कर दो
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 4जुलाई। जहां एक तरफ देश में कोरोना की दूसरी लहर से राहत मिल रही है वहीं दूसरी तरफ कोरोना के तीसरी लहर से बचने के लिए भी चेतावनी दी जा रही है। स्वास्थय मंत्रालय लगातार लोगों को सावधान कर रहे है कि अगर वे सावधान ना रहे तो तीसरी लहर 2-4 हफ्तों में ही आ जाएगी। इसी क्रम में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी लोगों से सावधानी की अपील की है। अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस से कोरोना वायरस से सावधान रहने और जरूरी एहतियातन बरतने के लिए अपील करते हुए एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘सुनो सुनो ऐ दुनिया वालों, ये वायरस घर ढूंढ रहा है और उसका घर है इंसान के फेफड़े, लंग्स !!! खबरदार ! दरवाजे खिड़कियां सब बंद कर दो !!! घर में घुसने न दो उसे ! मास्क पहनो, और दूरी बनाए रखो दूसरों से, भीड़ से, पार्टी से !! और हां, हाथ-वाथ धोते रहना बराबर ! ओके !’ सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
T 3955 – सुनो सुनो ऐ दुनिया वालों :
ये virus घर ढूँड रहा है ; और उसका घर है इंसान के फेपड़े,lungs !!!
ख़बरदार ! दरवाज़े खिड़कियाँ सब बंद कर दो !!! घर में घुसने ना दो उसे !
mask पहनो, और दूरी बनाए रक्खो दूसरों से, भीड़ से, party से !!
और हाँ, हाथ-वाथ धोते रहना बराबर ! ok !— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 4, 2021