समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 5जुलाई। छोटे पर्दे की मशहूर और पसंदीदा एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाली रुबीना ने कई बार अपने हॉट अवतार से भी सनसनी मचाई है। टीवी सीरियल में आदर्श बहु का रोल करने वाली रुबीना दिलैक इस बार बेहद बोल्ड अंदाज़ में नजर आई है।
टीवी सीरीज छोटी बहू में मुख्य किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाने वाली रुबीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो स्काई ब्लू कलर की बिकिनी पहने नज़र आ रही हैं।
रुबीना के इस फोटो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। रुबीना ने इस थ्रोबैक फोटो को शेयर करते हुए लिखा- पति संग किसी वेकेशन पर जाने को तरस रही ..एक बीच, बिकिनी और कुछ तस्वीरें।
बता दें की बिग बॉस 14 में रुबीना ने अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज़ से सबको पहले ही हैरान किया था।अपनी पर्सनालिटी से सबका दिल जीतकर वो इस शो की विनर भी बनी हैं। इस समय रूबीना फेमस सीरियल ‘शक्ति : अस्तित्व के अहसास’ की में नजर आ रही हैं।