समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 5जुलाई। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुर्सी संभालते ही मुख्य सचिव ओमप्रकाश को बदल दिया है। अब एस एस संधू जोकि 1988 के आईएएस हैं उनको यह जिम्मेदारी मिल रही है। ओमप्रकाश जोकि लगातार विवादों में रहे हैं और उनकी वजह से नौकरशाही हावी होने की बात भी कही जाती रही है। ऐसे में पुष्कर सिंह धामी ने ओमप्रकाश की छूट्टी कर दी है। एस एस संधू के पास इस वक्त उत्तराखंड एनएचएआई का चार्ज है।