समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जुलाई। भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं। बता दें कि भारतीय टीम यहां 13 जुलाई से 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी। पृथ्वी शॉ ने राहुल द्रविड़ की तारिफ करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान और अब कोच द्रविड़ का कोचिंग स्टाइल अद्भुत है। उनके नेतृत्व में खेलने का एक अलग ही मजा आता है।
बता दें अंडर-19 टीम इंडिया जब 2017-18 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीती थी, तब राहुल द्रविड़ ही उस टीम के कोच थे। शॉ ने उनके मार्गदर्शन में काफी क्रिकेट सीखी है. इस बार यह पूर्व दिग्गज बल्लेबाज श्रीलंका दौरे पर भारतीय सीमित ओवर टीम के मुख्य कोच हैं. भारत को श्रीलंका के साथ 6 सीमित ओवर के मैच (3 वनडे और 3 टी20I) खेलने हैं. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा।
शॉ ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘राहुल (द्रविड़) सर के नेतृत्व में खेलने में अलग किस्म का मजा है. वह हमारे अंडर-19 टीम के कोच भी थे. वह जिस तरह बोलते हैं और अपने कोचिंग अनुभव शेयर करते हैं वो शानदार है.’ उन्होंने कहा, ‘जब भी द्रविड़ खेल के बारे में बात करते हैं, यह दिखाता है कि उन्हें इसका कितना अनुभव है. वह क्रिकेट के बारे में सब कुछ जानते हैं।