समग्र समाचार सेवा
हल्दानी, 10जुलाई। आइपीएस अमित सिन्हा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उत्तराखंड आइपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
बता दें कि पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड में आयोजित आइपीएस एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई जिसमें अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यमंत्री का अपर प्रमुख सचिव बनने पर बधाई दी गई।
अब नई जिम्मेदारी के कारण अभिनव कुमार को आईपीएस एसोसिएशन का अध्यक्ष बने रहने में असहजता महसूस की। जिस कारण सर्वसम्मति से अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम को आईपीएस एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। अमित सिन्हा को वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त मुख्य प्रवक्ता भी नियुक्त किया गया है।
