फिर देश में शुरू हुई लोगों की लापरवाही, कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ बढ़ रहे मौत के भी आकंडे
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10जुलाई। भारत में कोरोना की रफ्तार कम होते ही लोगों नें भी लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है जिसका नतीजा कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। जहां बुधवार को देश में 37 हजार मामलें सामने आए उसके बाद गुरूवार को 43 हजार मामलें सामने और आज शनिवार को
भी 42,766 मामले सामने आए हैं। हैरानी की बात यह कि अब कोरोना से मरने वालों के भी आंकडे़ बढ़ने लगे है। पिछले 24 घंटे में 1206 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,55,033 हो गई है जो कि कुल मामलों का 1.48% है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 45,254 मरीज ठीक हुए हैं। देश भर में अब तक कुल 2,99,33,538 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 97.20 फीसदी हो गया है। अब तक देशभर में 37.21 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह लगातार 5 फीसदी से कम रहते हुए फिलहाल 2.34% है। डेली पॉजिटिविटी रेट भी लगातार 17 दिनों से 3 फीसदी से कम बना हुआ है। देश में टीकाकरण की तेज रफ्तार और राज्यों की ओर से लागू की गईं पाबंदियों के चलते बीते कुछ सप्ताहों में तेजी से कोरोना के केसों में कमी देखने को मिली थी। लेकिन अब इसमें एक बार फिर से इजाफा होना चिंता की वजह है। हालांकि अब भी नए केसों की संख्या प्रतिदिन 50,000 के बेंचमार्क से नीचे है, लेकिन सतर्कता बनाए रखना जरूरी है।
इधर, उत्तर प्रदेश में जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान दो नमूनों में कोरोना वायरस के ‘कप्पा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई अधिकारियों की बैठक के बाद जारी सरकारी बयान के मुताबिक ”विगत दिनों केजीएमयू (किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय) में 109 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 107 नमूनों में कोविड की दूसरी लहर में सामने आए डेल्टा वैरिएंट की ही पुष्टि हुई है, जबकि दो नमूनों में वायरस का कप्पा वैरिएंट पाया गया।”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में बुधवार को कहा कि 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 174 जिलों में कोरोना वायरस के गंभीर वैरिएंट पाए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात से हैं।