बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली की बनेंगी बायोपिक फिल्म, रणबीर सिंह निभा सकते हैं उनका किरदार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जुलाई। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान और मौजूदा वक्‍त में बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली के अपनी बायोपिक के लिए हामी भर दी है। रणबीर कपूर फिल्‍म मे मुख्‍य भूमिका निभा सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के अलावा सचिन तेंदुलकर, मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के जीवन पर भी फिल्‍म बन चुकी हैं।

सौरव गांगुली के जीवन पर बनने वाली इस फिल्‍म का बजट करीब 200 से 250 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक फिल्‍म हिन्‍दी भाषा में होगी।

खबरों की माने तो सौरव गांगुली की बायोपिक की स्‍क्रिप्‍ट लिखी जा रही है। प्रोडक्शन हाउस के सदस्‍य उनसे कई बार मिल चुके हैं। प्रोडक्‍शन हाउस ने एक्‍टर का नाम का नाम भी लगभग पक्‍का कर लिया है। रणबीर कपूर इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर हैं।
फिल्म के निर्देशक के नाम का भी अभी खुलासा नहीं किया जा रहा है। पता चला है कि वायोकॉम के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा।

बता दें कि भारत को पहली बार 50 ओवर का विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव पर भी बायोपिक तैयार है। रणवीर सिंह अभिनीत इस फिल्म को कोरोना महामारी की वजह से अब तक प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है। वहीं मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी महिला क्रिकेटरों पर भी बायोपिक बन रही है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.