समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जुलाई। वैश्विक महामारी कोरोना के तीसरी लहर के संभावना के बीच दूसरी लहर को लेकर आज देश में 118 दिनों बाद कोरोना के दैनिक मामलों को लेकर बहुत बड़ी राहत मिली है।
जबकि मौत के आंकड़े बीते कल की अपेक्षा थोड़े अधिक हैं। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर एक्सपर्ट्स व डॉक्टरों द्वारा लगातार लोगों को चेतावनी दी जा रही है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है।
नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 31,443 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. बता दें कि 118 दिनों में संक्रमण का यह सबसे कम आंकड़ा है. बीते कल 724 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 4,31,315 एक्टिव मामले हैं. बता दें कि कोरोना रिकवरी रेट पहले की अपेक्षा बढ़कर 97.28 पहुंच चुका है।
बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोग संक्रमित हुए व हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार व एक्सपर्ट्स द्वारा लगातार चेतावनी दी जा रही है. संभावना जताई गई है कि कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो बच्चों को यह ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी. ऐसे में IMA ने पर्यटन, धार्मिक यात्राओं को दोबारा खोलने पर चिंता जाहिर की है और केंद्र व राज्य सरकार को खत लिखकर इसे कुछ समय के लिए टालने की सिफारिश की है।